शराब तस्कर का पीछा करने में टकराई उत्पाद विभाग की गाड़ी, इंस्पेक्टर सहित दो जख्मी
[simple-author-box]
कुचायकोट (हथुआ न्यूज़) शराब तस्करों की पीछा करने के क्रम में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच पुल पर उत्पाद विभाग की गाड़ी टकडा गयी, जिसमे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सहित 2 लोग जख्मी हो गए। बताया जाता हैं कि उत्पाद बिभाग के अधीक्षक आयर्न राज को सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश से भारी मात्रा में शराब गोपालगंज के तरफ लायी जा रही हैं। सूचना मिलते ही आर्यन राज ने टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया। पिकअप गाड़ी की पीछा करने के क्रम में स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमे उत्पाद अधीक्षक समेत दो लोग घायल हो गए।