गोपालगंज सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की सरेआम गोली मार कर हत्या, नाराज अधिवक्ताओ ने कोर्ट कार्य का किया बहिष्कार
गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): कुचायकोट में बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियो ने अधिवक्ता को दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। घर से सिविल कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम। कुचायकोट के दाहा नदी के समीप एनएच-27 स्थित लाइन होटल के समीप अधिवक्ता को मारी गयी गोली। इस गोली कांड में गोपालगंज सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की मौत हो गयी। वारदात के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस, मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि कुचायकोट के रहने वाले राजेश पांडे गोपालगंज सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में काम करते थे। मंगलवार को अधिवक्ता कोर्ट जाने के लिए निकले। ज्योही अधिवक्ता कुचायकोट के दाहा नदी के समीप एनएच-27 स्थित लाइन होटल के समीप पहुंचे तभी अपराधियों ने घेर कर उन्हें गोली मार दी। इस हत्याकांड के बाद सदर अस्पताल में अधिवक्ताओं की काफी भीड़ जमा हो गयी। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कोर्ट कार्य का बहिष्कार किया तथा 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया। अधिवक्ताओ के समूह ने बताया कि यदि अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार नही किया गया तो कोर्ट के कार्य का बहिष्कार करते हुए आंदोलन किया जाएगा। विदित हो कि विगत एक माह में अपराधियों का तांडव चरम पर पहुंच गया है। लगातार लूट, गोली-बारी, हत्या से पूरे गोपालगंज जिला में भय व्याप्त है वही पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में अभी तक विफल रही है। पुलिस प्रशासन के विरुद्ध लोगो मे लगातार असंतोष पनप रहा है।