आर्केस्ट्रा के दौरान पिस्टल लहराने एवं फायरिंग करने वाले जिला परिषद उम्मीदवार के ऊपर एफआईआर दर्ज
कुचायकोट (हथुआ न्यूज़): कुचायकोट प्रखण्ड के उचकागांव में बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान पिस्टल लहराने, फायरिंग करने एवं अवैध हथियार रखने के जुर्म में जिला परिषद के उम्मीदवार मनीष सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आर्केस्ट्रा के दौरान पिस्टल लहराने एवं हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते वीडियो को लेकर एसपी ने वीडियो की सत्यता के जांच के आदेश दिए थे। वहीं इस सन्दर्भ में कल पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया था कि यदि इस प्रकार की घटना हुई है तो इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी तथा अगर हथियार लाइसेंसी होगा तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।