एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने डोर टू डोर भ्रमण कर लोगो की जांच कर मास्क एवं सैनीटाईजर का वितरण किया
कुचायकोट (हथुआ न्यूज़): आज रविवार को गोपालगंज से भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने कोरोना महामारी को देखते हुए कुचायकोट क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को इसके प्रति सतर्क किया एवं कोविड टीकाकरण करवाने के लिए लोगो को उत्साहित किया। आदित्य नारायण पांडेय ने कुचायकोट विधानसभा के सासमुसा मंडल के तिवारी मटिहिनीया के बूथ संख्या 164 तथा ,166 मे डोर टू डोर संपर्क कर थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स आंक्सीमिटर द्बारा लोगो का आक्सीजन लेवल माप कर मास्क एवं सैनीटाईजर का वितरण किया। लक्षण दिखने पर तुरन्त नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से इलाज कराने के लिए भी लोगो को समझाया गया। डोर टू डोर भ्रमण के दौरान साथ मे मंडल अध्यक चंदन तिवारी,चंद्रेश सिंह आशु मिश्र अन्य लोग मौजूद रहे!