लोक जनशक्ति पार्टी(रा.)बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ आगामी 23 फरवरी को करेगी महा धरना
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) का गोपालगंज जिला कार्यालय में बिहार प्रदेश स्तर पर पार्टी द्वारा 23.02.2023 को शहर के अंबेडकर चौक पर निर्धारित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम “बिहार सरकार द्वारा अवैध रूप से बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ महाधरना” कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ महा धरना कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया.
बैठक के ही दौरान जिला अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ने पार्टी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष के पद पर प्रीतम सिंह को एवं बैकुंठपुर प्रखण्ड अध्यक्ष के लिए विनोद पासवान को तथा हथुआ नगर अध्यक्ष के लिए तरुण कुमार पासवान को मनोनीत किया.
आज के बैठक में मुख्य रूप से उपेन्द्र मांझी, अभिषेक मिश्रा, संदीप पासवान, विनायक जैन, रघुवर पडित, राजकुमार प्रजापति, घनश्याम चौबे, मनोज सिंह, रणजीत सिंह, अंशु सिंह,विनोद पासवान उपस्थित थे.
विज्ञापन