
बांकीखाल से एक एक किशोरी का अपहरण, माँ ने लगाई एसपी से गुहार
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): उचकागांव प्रखण्ड के बंकीखाल से एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है अपहृता की मां ने एसपी से गुहार लगाई है। अपहृत किशोरी की मां ने पड़ोसियों पर पुरानी रंजिश में हत्या की नियत से अपहरण करने का आरोप लगा कर मामला दर्ज कराया है।