बालाहता वृतिटोला से दस दिन पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुए युवक का चौर से क्षत-विक्षत शव बरामद
[simple-author-box]
उचकागांव/गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता वृतिटोला गांव से 10 दिनों से रहस्यमय ढंग से गायब हुए युवक का क्षत -विक्षत शव आज बगल के ही चौरा से बरामद किया गया मृत युवक सेराज अंसारी उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता वृति टोला का रहने वाला था। मृत युवक सिविल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर का छात्र था। वह बकरीद के छुट्टियों में घर आया था जो 30 अक्टूबर की रात को अपने घर के बगल से ही रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। मृत युवक के पिता रवि आलम द्वारा इस संबंध में थाने में अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है।