
चोरी के चार मवेशियों समेत दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): मवेशियों की बढ़ती चोरी की घटनाओ ने किसानों की नींद खराब कर रखी है। कई किसान तो मवेशियों को चोरों से बचाने के लिए रात-भर सो नही पा रहे है। मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद उचकागांव पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है। मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान दो पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उचकागांव थाना प्रभारी अब्दुल मजीद ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान शामपुर चौराहा के नजदीक एक पिकअप भान को रोका गया। पिकअप भान पर चार मवेशी लदे हुए थे। पिकअप भान एवं मवेशियों को जप्त कर मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गिरफ्तार मवेशी तस्कर यूपी के कुशीनगर के रहने वाले है।