124लोगो का किया गया एंटीजन से कोरोना जांच,एक मिला संक्रमित
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय विजयीपुर में बनाया गया कोविड़ जांच सेन्टर में बुधवार को 124 लोगों का कोरोना जांच एंटीजन से किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एल्टी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को 124 लोगों का कोरोना जांच किया गया है. जिसमें एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है. वही मंगलवार को इसी जगह पर 50 ट्रुनेट जांच किया गया जिसका रिजल्ट एक दो दिन में आएगा.