खोदावंदपुर सीएचसी में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ उदघाटन
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि पिछले चार दिनों से खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में सारथी रथ के माध्यम से जोरशोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को परिवार नियोजन का कैंप आयोजित किया जायेगा. उन्होंने निर्धारित शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होकर इसका लाभ उठाने की अपील की. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, लेखापाल मोनाजिर अहसन, बीएमईए ब्रजेश कुमार, यूनिसेफ के रंजीत कुमार चौधरी, जीएनएम नीतू कुमारी, एएनएम उषा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.