
गोपालगंज में पेड़ से लटकती युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): नगर थाना क्षेत्र के मठिया सहदुलेपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब रविवार के सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने एक पेड़ से लटकी हुई एक युवती की शव देखी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जाता है कि युवती उसी गांव की थी। घटना की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि जांच हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओ को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।