लूटपाट गिरोह के चार सदस्य थावे क्षेत्र से गिरफ्तार, चारो भेजे गए जेल
[simple-author-box]
थावे (हथुआ न्यूज़): थावे और आस-पास के थाना क्षेत्रों में पुलिस के नाक में दम करने वाले लूट-पाट गिरोह के 4 सदस्य थावे थाना के धतिगना गॉव से गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार किए गए अपराधियो में पुलिस पर गोलीबारी का आरोपी भी है शामिल। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पकड़े गये सभी पेशेवर अपराधी है। इनके पास से 3 मोबाइल,2 कारतूस और लूटी गई 2 बाइक भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार चारो अपराधियो को जेल भेज दिया गया।