मीरगंज में आपसी विवाद को लेकर भूतपूर्व एम.एल.ए पुत्र ने गोली चलाई, बाल-बाल बचा नेत्रहीन युवक

मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज थाने के बरवा जानकी टोला में सोमवार की सुबह दबंगो ने एक महादलित परिवार से मारपीट की एवं जान से मारने की नीयत से राइफल से गोली चलाई जिसमे पीड़ित बाल-बाल बच गया। इस मामले में पीड़ित बरवा जानकी टोला के नेत्रहीन रमेश राम ने दबंगो के विरुद्ध स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बरवा जानकी टोला के विनोद बैठा पिता विश्वनाथ बैठा (भूतपूर्व एम.एल.ए) ने हरेंद्र सिंह के साथ मिल कर उसे एवं उसकी माँ के साथ मारपीट एवं गाली- गलौज कर राइफल से गोली चलाई जो सीधे कनपटी के पास से गुजर गई। रमेश राम ने बताया कि सुबह जब वह अपनी माँ के साथ नहर पर शौच करने के लिए गया था तभी यह घटना हुई। घटना को लेकर पीड़ित परिवार दहशत में है।

विज्ञापन


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles