विजयीपुर पुलिस ने दो जगहो से तीन शराबी को किया गिरफ्तार

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): समकालीन अभियान के तहत गश्ती पर निकली विजयीपुर थाने कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के हाहा पुल के समीप एक तथा खिरिडीह पुलिया के पास से दो शराबीयो को गिरफ्तार कर लिया.
मेडिकल जांच में तीनों की शराब सेवन की पुष्टि होने पर पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार शराबी में खिरिडीह गांव का बबलू मंडल है. वही यूपी के बघौचघाट थाना क्षेत्र के मस्जीदीया का सुनिल प्रजापति तथा यूपी के लार टाउन थाना क्षेत्र के रामनगर लाल बाजार का संजय माली है.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles