आगलगी की घटना में बाइक, जेवरात समेत लगभग दो लाख रुपये जल कर खाक
थावे (हथुआ न्यूज़): गर्मी की शुरुआत में ही आग ने तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। मार्च महीने में ही आगलगी की बढ़ रही घटनाओं से अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड़ पर है। थावे प्रखण्ड के फुलुगनी गांव में शर्ट सर्किट से घर में लगी आग में दो लाख 30 हजार रुपए नगद, बाइक व जेवर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।