कुख्यात बीरेश यादव एवं सरफराज धराये, देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल समेत कई हथियार एवं गाड़ी बरामद

उचकागांव/थावे (हथुआ न्यूज़): आजकल पुलिस की तत्परता एवं खुफिया नेटवर्क के चलते अपराधियो की शामत आयी हुई है। लगातार अपराधी पकड़े जा रहे है। उचकागांव पुलिस ने जमसड गांव में छापामारी कर कुख्यात अपराधी बीरेश यादव को एक देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो बाइक, चार कारतसू व पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी आनंद कुमार ने बताया की अपराधी बीरेश यादव हत्या, डकैती, लूट समेत कई कांडों में वांछित था। वही थावे थाने की पुलिस ने सीवान के इनामी कुख्यात अपराधी वजीर अहमद उर्फ सरफराज को सिहोरवा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि सरफराज के पास से देसी कट्टा एवं चोरी की बाइक बरामद की गई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles