
थावे में तालाब से एक युवक का शव बरामद, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी
थावे/गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): थावे थाना क्षेत्र के एम.के होटल के समीप तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुटी पुलिस। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थावे गोलंबर के समीप छोला भटूरा का ठेला लगाता था मृतक। मृत युवक की पहचान विदेसी टोला निवासी कृष्णा प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र सूर्य कुमार के रूप में हुई। छठ के दिन सूर्य आराधना से पहले ही सूर्य कुमार की मौत की खबर ने परिवार के साथ साथ गांववालो को भी गमगीन कर दिया है।