पंचायतीराज के निर्वाचित सदस्यों को कोविड-19 के प्रथम डोज का टीका लगाया गया।
कुचायकोट (हथुआ न्यूज़): स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे कोविड-19, से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज पंचायतीराज के निर्वाचित सदस्यों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके जनप्रतिनिधियों को टीका लगाया गया साथ ही 45 से 59 वर्ष के जनप्रतिनिधियों को जिन्हें किसी प्रकार की बीमारी थी का चेकअप करके उनको भी टीका का प्रथम डोज लगाया गया। मौके पर मौजूद केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर और टीका दे रही एएनएम ने बताया कि जिन्हें आज प्रथम डोज मिल गया उन्हें दूसरा डोज लगवाने के लिए फिर 28 दिनों बाद आकर टीका लेना पड़ेगा।