मोदी जी के कहने पर राष्ट्रवाद और भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट देने का खामियाजा भुगत रहे हैं बिहार के लोग: प्रशांत किशोर
सिवान (हथुआ न्यूज़): सिवान में जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान और मोदी जी के राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों ने वोट किया है, उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान रास्ते में चलने के क्रम में लोग बताते हैं की 12 सौ रुपए सिलेंडर हो गया है, डीएपी 500 से 1600 हो गया है, पेट्रोल डीजल का दाम हो गया 96 रूपया और 108 रूपया लीटर, तो इस बात पर हम रोज बताते हैं की घर-घर से मोदी जी को वोट हम लोगों ने दिया है तो सिलेंडर, डीएपी, पेट्रोल और डीजल का पैसा पाकिस्तान के लोग नहीं देंगे हम लोगों को ही देना पड़ेगा। जैसा वोट दीजियेगा वैसा ही परिणाम मिलेगा।
सभा में बैठे हुए लोगों के तरफ इशारा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां बैठे हुए जो भी लोग मोदी जी के नाम पर वोट दिए हैं। उनको बता दूं कि 2014 में मैं ही मोदी जी का प्रचार कर रहा था। जो लोग बिहार और यूपी में मोदी जी का नाम तक नहीं जानते थे, आज मेरे से ही लाठी-डंडा करने को तैयार है। कहते हैं मोदी जी ही देश का विकास कर सकते हैं, महंगाई कम कर सकते हैं, भ्रष्टाचार कम कर सकते हैं। प्रशांत किशोर ने कैमरे के सामने खुली चुनौती देते हुए कहा कि 9 वर्ष से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, काम और विकास की बात छोड़कर 9 वर्ष में मोदी जी ने अगर बिहार के विकास के लिए एक बैठक तक किया हो, तो इसका आप हमको प्रमाण दीजिए, कल से हम मोदी जी का झंडा लेके घूमने को तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन