खीरीड़ीह में 4000 जरूरतमंदो के बीच कम्बल का हुआ वितरण

हथुआ न्यूज़ : विजयीपुर प्रखण्ड के खीरीड़ीह पंचायत के सवेया गांव में बुधवार को खीरीड़ीह पंचायत के मुखिया पारसनाथ यादव एव उनके पुत्र प्रदीप यादव ने 4000हजार लोगों के बीच ठंड से निजात के लिए जरूरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया. पंचायत के सबेया, खीरीड़ीह ,कर्मचार,ईटवा,कौलाचक,नोनापाकड, हरिजन टोली सहित पंचायत के अन्य गांवो के बस्तियों के 4000 हजार जरूरतमंदो,विकलांगो,विधवा,असहाय के बीच कम्ब्ल का वितरण किया. कंपकपाती ठंड में शारदा ठाकुर, कोमल राम, मोहन राम, गोपचन्द बैठा, हिरामती देवी, मु बदामी देवी, महेन्द्र राम, वकील मियां, वकील अंसारी, वंसराज राम, मधु देवी, रामू नोनिया, द्वारिका बैठा, जयचंद चौहान, सुदामा यादव, महेश्वर प्रजापति, नंन्देश भगत, राममत बैठा, चौहान, मु केशरी राम सहीत हजारो जरूरतमंदो को कम्बल मिले तो चेहरे खिल उठे.वही कार्यक्रम में गोपालगंज से आयी वरीय उप समाहर्ता सह जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पिकी कुमारी ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारो लोगो के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकाक्षी योजना को विधवत बताया.समाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित योजनाओ में बताया कि अन्तर्जातिय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत एक लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान है. मुख्यमंत्री निः शक्तता विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत एक लाख तथा वर वधु दोनो होने पर दो लाख रुपये अनुदान का प्रवधान है.बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना में कष्ठ रोग ग्रेड2 से ग्रसित होने पर1500सौ रुपये प्रति माह का लाभ.राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना,इंदिरा गांधी वृध्दावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पेंशन योजना, विधवा पेंशन सहित अन्य कई योजनाओ के बारे में विधवत जानकारी दी. इस मौके पर सुदर्शन गिरी,शैलेश गिरी,राधा यादव,गामा यादव,अमरेश यादव,अरुण तिवारी,सुनिता बैठा,परमहंश यादव,वकील अंसारी,राजेन्द्र पटेल,विनोद शुक्ला,श्री राम यादव सहित हजारो की संख्या लोग मौजूद थे.

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles