
दो वाइक की सीधी टक्कर में मामा भांजा सहित तीन हुए जख्मी
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): बेगूसराय रोसड़ा एसएच 55 मुख्यपथ पर दो वाइक की टक्कर में वाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गये । घटना शुक्रवार की दोपहर खोदावंदपुर बाजार में घटी। जख्मी युवक की पहचान मेंघौल पंचायत के बिदुलिया निवासी बाल्मीकि सहनी का 19 वर्षीय पुत्र आदर्श सहनी व उसका मामा भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया निवासी महावीर सहनी का 22 वर्षीय पुत्र हरिकिशोर कुमार तथा खोदावंदपुर निवासी कैलाश चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया है । गंभीर रूप से जख्मी नीरज और हरिकिशोर को प्राथिमिक चिकित्सा उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल
बेगूसराय रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त एक वाइक को पुलिस अपने कब्जे में कर लिया है । घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आदर्श सहनी अपने मामा हरिकिशोर के साथ वाइक पर सवार होकर बिदुलिया की ओर जा रहा था। तभी घटना स्थल के समीप सामने से आ रहे वाइक सवार नीरज की दोनो वाइक में सीधी टक्कर हो गयी। इस घटना में दोनो
वाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हो गये। स्थानीय लोगो ने तुरन्त इलाज के लिए सभी घायलों को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत नीरज और हरिकिशोर की गंभीर स्थिति देख को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा आदर्श सहनी की प्राथिमिक चिकित्सा उपरांत उसे घर भेज दिया गया।