शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा सबेया एयरपोर्ट, रक्षा मंत्रालय की उच्चस्तरीय टीम ने एयरपोर्ट का सर्वेक्षण कर अधिकारियों संग की बैठक
हथुआ/गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): बुधवार को सबेया एयरपोर्ट को चालू करवाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए रक्षा मंत्रालय की उच्चस्तरीय टीम ने गोपालगंज पहुंच कर सबेया एयरपोर्ट के सर्वेक्षण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने कागजात की जांच के साथ हवाई अड्डा की जमीन का भौतिक सत्यापन भी किया। विदित हो कि जदयू सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने रक्षा मंत्री और नागर विमानन मात्रालय के सचिव से मिलकर उड़ान योजना में शामिल सबेया एयरपोर्ट की बोली प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी। स्थानीय सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने कई बार सबेया एयरपोर्ट को चालू करवाने का मामला संसद के पटल पर रखा था। उन्होंने इस संदर्भ में रक्षा मंत्री, उड्डयन मंत्री एवं अनेक अधिकारियों से मिलकर सबेया एयरपोर्ट को जल्द से जल्द शुरू करवाने मांग की थी। अब सांसद का प्रयास फलीभूत होते दिखने लगा है। अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि अब शीघ्र ही एयरपोर्ट की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराकर उसकी घेराबंदी का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ततपश्चात इसकी बोली कि प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन