अभाविप ने गोपेश्वर कॉलेज में आयोजित किया  होली  मिलन समारोह 

हथुआ (हथुआ न्यूज़): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हथुआ नगर इकाई द्वारा मंगलवार को स्थानीय गोपेश्वर महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। प्रखंड में होली की मस्ती परवान चढ़ने लगी है होली को यादगार बनाने के लिए प्रखंड में होली मिलन समारोह की धूम मची हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को गोपेश्वर कॉलेज में खूब गुलाल उड़ाए गए। होली गीत की मस्ती पर कॉलेज के युवा झूमते नजर आए। कार्यकर्ताओं ने इसे आनंदस्रोत के रूप में मनाया। गोपेश्वर कॉलेज में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई शिक्षकों ने भी होली मिलन समारोह में भाग लिया विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिपक कुमार ने बताया कि भारतीय संस्कृति में होली पर्व अपनी अलग पहचान रखता है। परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन करना आपसी भाईचारा एवं एकता का प्रतीक है। समारोह में ढोलक एवं झाल की धुनों पर छात्रों ने होली गीतों का भरपूर आनंद उठाया। सिंगर भोला राय ने फगुआ गाना गाया। मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी सुजीत कु० डबलू, कॉलेज मंत्री आशीष पाण्डेय, रजनीश सिंह, रितेश उपाध्याय, सोनू बाबा, अभय कुमार, मुन्ना बाबू एवम अभि सिंह साथ कई और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles