मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी पर हुए और सख्त, कहा- शराबबंदी पर सरकार गंभीर
पटना (हथुआ न्यूज़): आज मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि शराब के असली धंधेबाजों को खोज कर पकड़ने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. शनिवार को छपरा जहरीली शराबकांड के अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी पर कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसके लेकर सरकार गंभीर है. पुलिस महकमा और मद्यनिषेध दोनों विभागों के अधिकारी इसको देख रहे हैं. सीएम ने कहा कि एक-एक चीज की जांच हो रही है कि यह कैसे हुआ? उन्होंने कहा कि यह बात जैसे ही हमारे सामने आयी हमने अधिकारियों से कहा कि यह क्या हुआ है, कैसे हुआ है इसकी जांच करें. हमने अधिकारियों से इसे तत्काल देखने का निर्देश दिया. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादातर लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं. कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैं, उन पर कार्रवाई की जाती है. कई बार जिनको इसको रोकने की जिम्मेदारी होती है वो भी ठीक ढंग से काम नहीं करते, तो उन पर भी कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि आजकल शराब की सप्लाइ करने वाले बाहरी एवं यहां के लोग रोज पकड़ा रहे हैं. जिलों की यात्रा पर जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हमेशा यात्रा पर जाते रहे हैं. पहले से चल रहे कार्यों को देखेंगे और कहां क्या कमी है, उसे जानेंगे. हम एक-एक चीज को देखने और समझने के लिए यात्रा पर जाते हैं. इलाके में विकास का काम कितना हुआ और कहां पर क्या कमी है, उसे हम स्पॉट पर जाकर देखने जाते हैं. यात्रा के दौरान लोगों से मिल कर उनकी बातों को भी सुनेंगे.
विज्ञापन