
सबेया एयरपोर्ट शीघ्र होगा अतिक्रमण मुक्त, रक्षामंत्री का आया जबाब
गोपालगंज/हथुआ (हथुआ न्यूज़): सबेया एयरपोर्ट का शीघ्र चालू होने की दिशा में प्रगति होते दिख रहा है। गोपालगंज के जदयू सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन के पहल पर ये पहले ही उड़ान योजना से जुड़ चुका है। एयर लाइन्स कम्पनियों के द्वारा अब सिर्फ इसकी बोली लगाने की प्रक्रिया बाकी है जो एयरपोर्ट की भूमि के अतिक्रमण हो जाने के कारण बाधित है। सबेया एयरपोर्ट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने संसद के शून्यकाल के दौरान मांग की थी। सांसद ने दिसम्बर माह में इसके बावत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र भी लिखा था। सांसद के पत्र के जबाब में रक्षामंत्री का पत्र अब आया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि एयरपोर्ट के जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 1011 लोगो की पहचान कर ली गयी है जिन्होंने 338.66 एकड़ भूमि पर कब्जा जमा रखा है। इन अतिक्रमणकारियों के कब्जे से भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए रक्षा सम्पदा अधिकारी(डीईओ) दानापुर ने सार्वजनिक परिसर बेदखली अधिनियम 1971 के प्रावधानों के तहत बेदखली आदेश जारी किया है। डीईओ ने इस मामले में अतिक्रमण हटाने के लिए बिहार सरकार से पुलिस फोर्स की मांग की है। अतिक्रमण मुक्त होते ही सबेया एयरपोर्ट के लिए बोली लगनी शुरू हो जाएगी और एयरपोर्ट का मरम्मती कार्य शुरू हो जाएगा।