खोदावंदपुर में जिलाधिकारी ने छठ महापर्व को लेकर फाफौत घाट का किया निरीक्षण
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. छठ घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग, बैरीकेटिंग एवं समतलीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. बुधवार को जिलाधिकारी ने फाफौत पंचायत के फफौत घाट पहुंचे. जहां मजदूरों से घाटों के समतलीकरण कार्य का जायजा लिया. साथ ही नदी के भौगोलिक स्थिति व नदी की चौड़ाई, दाएं से बाएं तटबंध की दूरी, घाट पर पहुंचने वाले गांवो एवं छठव्रतियों की अनुमानित संख्या सहित अन्य जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से ली. तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने विभिन्न आवश्यक निर्देश दिए.
वही निरीक्षण के क्रम मे मंझौल एसडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार,बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी एवं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.