
माड़ीपुर टीकाकरण स्त्रस्थल पर परिवार नियोजन के लिए योग्य दम्पतियों के साथ बैठक
हथुआ न्यूज़: फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले भरपटिया आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण सत्र स्थल पर एक बच्चे वाले दम्पतियों के साथ परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी के लिए एक बैठक किया गया बैठक ए. एन. एम. अर्चना त्रिवेदी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों जैसे माला एन, छाया, अंतरा इंजेक्शन, ईजी पिल्स के बारे में बताया गया। सीएचसी कृति कुमारी ने बताया की ये भी साधन दो बच्चों में अंतर रखने का सबसे अच्छा साधन है। इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, केयर के प्रखंड प्रबंधक कुमार सोनू , आशा मीरा देवी और आंगनबाड़ी सेविका बिंदुला कुमारी उपस्थित थी।