
बरवां कपरपुरा परीक्षा केन्द्र पर दूसरे के बदले परीक्षा देते एक मुन्ना भाई हुआ गिरफ्तार
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ के बरवा कपरपुरा परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। मामला आदर्श मध्य विद्यालय बरवां कपरपुरा परीक्षा केन्द्र की है जब परीक्षा के दौरान वीक्षक शिवप्रकाश मांझी एवं संतोष राजभर ने प्रवेश पत्र का मिलान के दौरान अलग-अलग फोटो देख कर शंका हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जो त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार मुन्ना भाई फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलारकला गांव के अरमान अली बताया गया है जो अपने ही गांव के रौनक अली के नाम पर परीक्षा दे रहा था। वहीं मामले मे केन्द्राधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है।