
डीएम ने मछागर लछीराम में पौधारोपण कर ग्रामीणों को किया पौधारोपण के प्रति प्रोत्साहित।
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): बुधवार को अपराहन मच्छागर लछीराम पंचायत अंतर्गत बढेया गांव में डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने पौधा रोपण कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया साथ ही हथुआ प्रखंड के सभी पंचायतों में शत प्रतिशत पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर डीएम ने उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति संदेश देते हुए कहा कि आज के परिवेश में असंतुलित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण सबसे ज्यादा जरूरी है।उन्होंने प्रत्येक परिवार के सदस्यों को एक-एक पौधा लगाने की अपील की और साथ ही उनके बढ़ने तक संरक्षण करने की बात कही ताकि सही मायने में पौधारोपण का नतीजा देखने को मिल सके।उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पौधारोपण करने से शत प्रतिशत जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम से खास तक सभी
लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जाय।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पौधा लगाने से पुण्य का कार्य कोई नहीं हैं। इसलिए पौधारोपण को एक अभियान के रूप में शुरू किया गया है। इसमें प्रशासन के स्तर से भी लोगों को पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं जो पौधारोपण के लिए इच्छुक हैं। ऐसे में लोगों को देश और समाज के हित में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर एक मिसाल कायम करने की जरूरत है।इससे जलवायु परिवर्तन को रोकने में मदद मिलेगी तथा पृथ्वी के बढ़ते तापमान को रोकने के साथ-साथ समय से बारिश व शुद्ध ऑक्सिजन लोगों को उपलब्ध होगी।मौके पर डीआरडीए निदेशक राहुल कुमार, हथुआ सीओ विपिन कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, मनरेगा के पीओ शाहनवाज खान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार सरस, मुखिया अर्जुन यादव आदि समेत स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि गण समेत ग्रामीण उपस्थित थे।