सेना प्रमुख बनने से पहले भी जबरदस्त हादसे का शिकार हुए थे बिपिन रावत, बाल-बाल बची थी जान

पटना (हथुआ न्यूज़): भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुरनूल में क्रैश हो गया। बताया गया है कि इस हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी के साथ कुछ और सैन्य अधिकारी भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पाँच लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं कुछ और गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उम्मीद की जा रही है कि सीडीएस इस हादसे में सुरक्षित होंगे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब बिपिन रावत किसी हवाई हादसे में शामिल रहे हों। 2015 में भी वे एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच निकले थे। यह घटना थी फरवरी 2015 की जब लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत सेना की दिमापुर स्थित 3-कोर के हेडक्वार्टर के प्रमुख पद को संभाल रहे थे। दिमापुर से जब वे अपने चीता हेलिकॉप्टर में सवार होकर निकले, तब अचानक ही कुछ ऊंचाई पर उनके चॉपर का नियंत्रण खो गया और हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जाता है कि उस वक्त इस घटना के पीछे इंजन फेल होने की वजह सामने आई थी। इस हादसे में जनरल रावत को कुछ मामूली चोटें आईं थीं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles