
बिहार में शिक्षा विभाग ने अफसरों के स्थानांतरण आदेश को तत्काल प्रभाव से किया स्थगित
पटना (हथुआ न्यूज़): एक दिन पहले बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग में स्थानांतरण हुआ था पर अचानक ही 24 घंटे के अंदर स्थानांतरित अधिकारियों के तबादला आदेश को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने 30 जून को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्थानांतरण आदेश को स्थगित करने का पत्र जारी किया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने यह आदेश जारी किया है। हालांकि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने स्थानांतरण आदेश स्थगित किये जाने की वजह का उल्लेख नहीं किया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि अवर शिक्षा सेवा के अधिकारी जिनका स्थानांतरण 30 जून को किया गया था उसे तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। बता दें कि जून महीने के अंतिम दिन शिक्षा विभाग ने 257 प्रखंड़ों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की पदस्थापना की थी।24 घंटे के भीतर ही शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण आदेश को रद्द कर दिया है।