
तीन शराबी धराये, विजयीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाना क्षेत्र के हाहा पुल के पास शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब पीकर दो शराबी राधेश्याम प्रसाद तथा विनोद श्रीवास्तव दोनों (महेशपुर) को हंगामा करते यूपी से आ रहे है। जिसे थाना के एएसआई अर्जुन कुमार पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। वापस आने के दौरान माड़र घाट पुल पर एक और शराबी को पुलिस ने एक बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबी चौमुखा गांव का जोगेन्दर मल्लाह है। पुलिस ने तीनों शराबी को मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया।