कटेया में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ हत्या का आरोपी, अफसरों में मचा हड़कम्प
[simple-author-box]
कटेया (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले के कटेया में हत्या का आरोपी एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया.
विदित हो कि छह जून को ससुराल शादी में आए कारोबारी फुलवरिया थाने के कंठी बथुआ निवासी आनंद शर्मा की कटेया के बेलही गांव में बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच और हाथ लगे साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.बताया जा रहा है कि मामले में थाने में रखा गया आरोपी पुलिस के जवान और अधिकारियों की आंख धूल झोंक कर मौके से फरार हो गया.जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस के उच्चाधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं.