शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के तत्वावधान में अमृतेश्वर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजो का निशुल्क जांच शुरू
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से आज से गोपालगंज में अमृतेश्वर हॉस्पिटल में डॉक्टर शिवम एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ0 अरविंद के द्वारा सभी कोविड मरीजो का जांच किया जा रहा है जो अब रिकवर कर चुके है। इससे पहले डॉ0 शिवम द्वारा टेली मेडिसिन के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव मरीजो का इलाज किया गया था। अब उन सभी को हॉस्पिटल में बुलाकर निशुल्क जांच किया जा रहा है। आज निशुल्क जांच के उदघाटन के अवसर पर शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार एवं अन्य का जांच किया गया।