
डॉ0 राजेंद्र प्रसाद इमामउल हक मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में बरौली ने मीरगंज क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया
हथुआ (हथुआ न्यूज़): सम्राट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित डॉ राजेंद्र प्रसाद इमामउल हक मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में गुरुवार को बरौली ने मीरगंज क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया। प्रखंड के बरवा कपरपूरा खेल मैदान में चल रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी बिपिन कुमार सिंह के साथ हथुआ प्रखण्ड उपप्रमुख विजय सिंह ने भी भाग लिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मीरगंज की टीम 20 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी बरौली की टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। गुरुवार को हुए मैच में बरौली के प्रवीण ने सबसे अधिक 69 रन बनाए। मैच में बरौली के खिलाड़ी प्रवीण को सबसे ज्यादा रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता में रविवार को सिवान एवं रांची के बीच मुकाबला होगा। सम्राट क्रिकेट एकेडमी के संयोजक रिजवान उल हक अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 18 मार्च को खेला जाएगा। मैच देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं मैच में कमेंटेटर मुकुल राय, सोहेल, आमान एवं एंपायर के रूप में अरुण एवं अलीयास शामिल हुए।