विजयीपुर में चचेरे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाना क्षेत्र के माड़र घाट बाजार के समीप स्थित मलाह टोली में एक चचेरा छोटा भाई ने बड़े भाई के पेट में चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घायल मैनेजर साहनी ने बताया कि वह अपने बहन के घर जाने के लिए घर से तैयार होकर बाजार में आये और एक चाऊमिन की दुकान पर चाऊमिन खाने के लिए खड़े हुए थे. इसी बीच उसका चेहरा छोटा भाई उमेश साहनी आया और एकाएक चाकू निकाल कर पेट में मार दिया. इतना ही नही वह दुबारा मारने का प्रयास किया कि इसी बीच उसे धक्का देकर मैं भागने लगा. लेकिन वह अपने हाथों में चाकू लिए हुए लहराते हुए मुझे जान से मारने की नियत से पिछा करने लगा. तबतक आसपास के एवं मेरे पिता उसे पकड़ने निकले.भीड़ इक्कठा होता देख वह चाकू फेक कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. वही परिजनों ने घायल अवस्था में ईलाज हेतु विजयीपुर सीएचसी में भर्ती कराया है. जहां घायल का ईलाज चल रहा है.