
पूरे जिले में धूम-धाम से मनी सरस्वती पूजा, छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़) 16 फरवरी को देश के विभिन्न जगहों पर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कहते हैं कि विद्या की देवी सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था। बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन भी होता है। इस दिन से मौसम में सुहाना बदलाव आने लगता है। न ज्यादा ठंड होती है और न ही अधिक गर्मी। ये त्योहार प्रत्येक साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। जिले के सभी गांवों, शिक्षण संस्थानों में आज सरस्वती पूजा पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है, हथुआ के विभिन्न जगहों पर माता सरस्वती की प्रतिमा रख कर छात्र पूजा अर्चना कर रहे है। हथुआ प्रखण्ड के कांधगोपी में नवयुवक समिति द्वारा सरस्वती पूजा पूरे भक्ति भाव से किया गया एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई, नवयुवक समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से प्रमोद शर्मा, विनय कुमार, विमलेश,राधेश्याम, विकास कुमार इत्यादि थे।
विज्ञापन