
रेफरल अस्पताल फुलवरिया में कालाजार बीएलटीएफ की बैठक की गई
फुलवरिया(हथुआ न्यूज़) : शुक्रवार को रेफ़रल अस्पताल फुलवरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजीव रंजन कुमार के अध्यक्षता में कालाजार बीएलटीएफ की बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि कालाजार का फैलाव मादा बालू मक्खी के काटने से फैलता है जिससे बचाव के लिए प्रभावित गांवों में 12 फ़ीट तक घर के दीवाल एवं दीवाल के कोनो, दरारों एवं झोपड़ियों में एस0पी0 दवा का छिड़काव किया जाता है। दवा का छिड़काव 3 मार्च से शुरू होना है। दवा के सही से छिड़काव एवं छिड़काव से पहले परिवार वालो को इसके बारे में जानकारी देने के लिए बैठक किया गया। इस बैठक में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, केयर के ब्लॉक प्रबंधक, केटीएस, कालाजार प्रखण्ड समन्यवक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक उपस्थित थे।