कोरोना महामारी के रोकथाम एवं एवं इससे बचने के उपायो को लेकर मुखिया द्वारा किया गया बैठक
फुलवरिया (हथुआ न्यूज) : कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार से लेकर आम आदमी तक सहमा हुआ है। सभी एजेंसियां अपने स्तर से समाज को जागरूक करने में लगी हुई है। आज ग्राम पंचायत राज माझा गोसाईं के पंचायत सरकार भवन के सभा कक्ष मे करोना महामारी के रोकथाम एवं आवश्यक जानकारी हेतु मुखिया सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कार्य पालक सहायक, आँगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक किया गया। बैठक में बताया गया कि सभी को अपने अपने स्तर से कोरोना के प्रति जागरूक करना है। मास्क पहनने के लिए लोगो को प्रेरित करना है। अनावश्यक भीड़ का हिस्सा बनने से जनता को जागरूक करना है। सरकार द्वारा लागू किये गए कोरोना नियमो का पालन करवाना है साथ ही यदि किसी को कोई तकलीफ होता है तो उनका तुरंत जांच करवाना है कोरोना को छिपाना नही है। कोविड का इंजेक्शन लेने के लिए लोगो को प्रेरित करना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड का इंजेक्शन ले सके और समाज कोरोना मुक्त हो सके