सबेया मुसहर टोली में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का हुआ उद्घाटन, लाभुकों को सौपी गयी चाबी

हथुआ (हथुआ न्यूज़): मंगलवार को हथुआ प्रखण्ड के पंचायत राज कांधगोपी के वार्ड संख्या 11 में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन सह चाबी वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी श्री विपिन कुमार सिंह तथा वार्ड प्रतिनिधियों के द्वारा संपन्न की गई । साथ ही गरीब वृद्ध जनों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने लोगो को संबोधित करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहा उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए अंचल पदाधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि खुले में शौच न करे। खुले में शौच करने पर दर्जनों बीमारियां होती है। अतः सभी लोग शौचालयों का प्रयोग करे एवं अपने समाज एवं वातावरण को स्वच्छ बनाये। इस अवसर पर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर स्वच्छता श्री विरेंद्र कुमार यादव, आवास सुपरवाइजर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, आवाज सहायक आदित्य कुमार, विश्वनाथ रावत ( पंच सदस्य), वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रभु रावत एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य कामाख्या नारायण भगत मौजूद थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles