आग से धधक रहे है किसानों के खेत, बिजली विभाग की लापरवाही आ रही है सामने

कुचायकोट (हथुआ न्यूज़): तेज बहते पछुआ हवा और बिजली के शार्ट सर्किट के कारण रोज कही न कही खेतो में आग लग रही है जिससे गेंहू की खड़ी फसले पल भर में राख के ढेर में बदल जा रही है और किसान अपने भाग्य को कोसते हुए सिर पिट रहे है। आज कुचायकोट के उचकागांव और बघउच के खेतों में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण
कर लिया। इस भीषण आगलगी से दर्जनों किसानों के सैकड़ो बीघे में लगी गेंहू की फसल लोगो के द्वारा आग बुझाने के अथक प्रयास के बावजूद राख के ढेर में बदल गया। दमकल के पहुँचने से पहले ही सारे खेत जल गये। किसानों एवं स्थानीय लोगो ने परंपरागत तरीके से आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर भीषण आग के सामने किसी की एक नही चली सभी बेबस दिखे। विदित हो कि कल बिजली के चिंगारी से विजयीपुर में लगी आग ने दर्जनों किसानों के खेतों को जला डाला था। तथा आस-पास के गांव भी बाल-बाल बचे थे अग्नि के लपेटे में आने से। स्थानीय एक नेता ने नाम नही बताने की शर्त पर बताया कि फसल पकने पर कटाई के समय यदि तेज पछुआ हवा चलता है तब दोपहर में कुछ घंटों के लिए बिजली सप्लाई बंद कर देने का प्रावधान है जिससे आगलगी की घटनाओं से बचा जा सके पर बिजली विभाग की लापरवाही जगजाहिर है जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles