मीरगंज में राजद द्वारा प्रायोजित बिहार बंद का नहीं दिखा असर, राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और किया प्रदर्शन
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को मीरगंज शहर के साहू जैन हाई स्कूल रेलवे ढाला के समीप राजद नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम किया। नगर राजद अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद उर्फ गुडडू माली के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्त्ता सड़क पर बेंच व बल्ला रख कर दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया।हालांकि राजद के बंद का मीरगंज में कोई खास असर नहीं दिखा लेकिन कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही रोके जाने से आवागमन प्रभावित हुई|सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया। जाम के चलते सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे वाहन सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान राजद नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| साथ ही इस क़ानून को वापस लेने की मांग की गई| नगर अध्यक्ष गुडडू माली ने कहा कि सरकार ने काला कानून लाया है इससे किसानों का हक छीनने की कोशिश की जा रही है सरकार इसे अविलम्ब वापस लें| मौके पर मीरगंज नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव, प्रभुनाथ यादव,महातम यादव,अनवर खान, बजरंगी सिंह,संजीव यादव,अनिल यादव, गयासुद्दीन सैफी,संतोष कुमार आदि थे|