असनंद टोला में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में भगवान टोला ने मैच जीतकर कप पर जमाया कब्जा

[simple-author-box]

उचकागांव (हथुआ न्यूज़): प्रखंड के बलेसरा पंचायत अंतर्गत असनंद टोला में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान टोला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 रन से मैच जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया।
असनंद टोला में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भगवान टोला की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 3 विकेट खोकर 64 रन बना लिए। जिसके जवाब में उतरी थावे क्रिकेट टीम निर्धारित 6 ओवरों में 3 विकेट खोकर मात्र 43 रन ही बना सकी। इस दौरान भगवान टोला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले को 19 रनों से जीतकर टूर्नामेंट कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भगवान टोला के खिलाड़ी विशाल कुमार को 3 विकेट और 9 रन लेने पर मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में 35 रन बनाकर और 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले थावे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विनीत कुमार को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। मैच के आयोजन करता बीडीसी प्रतिनिधि सह बलेसरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ तियाई यादव के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया गया।वही फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीडीसी प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ तियाई यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान गायब होते जा रहे हैं। सुविधा के अभाव में युवा वर्ग खेल से दूर होते जा रहे हैं। जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों को विचार करने की आवश्यकता है।नहीं तो क्षेत्र से खेल और खिलाड़ी दोनों ही समाप्त हो जाएंगे। क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट में कमेंट्री मोहम्मद फारुख और नीरज बाबा के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में बीडीसी प्रतिनिधि संजीव संजीव कुमार उर्फ तियाई यादव, बबलू खान, मुकुल सिंह, अधिवक्ता रामकिशोर साह, दीपक सिंह, अनीश कुमार बैठा, डिट्टू बाबू, मुन्ना यादव आदि ने भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में लकड़ी, बालाहाता, असनंद टोला, सलेमपट्टी, बथुआ सहित आठ टीमों ने भाग लिया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129