बढ़ेया में स्व0 रामायण चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 5 मार्च से, फाइनल विजेता को मिलेगा पन्द्रह हजार का नगद इनाम
[simple-author-box]
हथुआ (हथुआ न्यूज़): बढेया स्थित बालदेव सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 5 मार्च 2021 से स्व0 रामायण चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मछागर लक्षिराम पंचायत के मुखिया अर्जुन यादव के द्वारा सुबह 8 बजे किया जाएगा। उद्घाटन मैच मटिहानी एलेवन बनाम एलेवन हथुआ के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर क्रिकेट को एक नया आयाम देने के लिए इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के खेलों के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। अर्जुन यादव ने बताया कि फाइनल विजेता को कप के साथ ही 15000 रु0 का नगद इनाम दिया जाएगा वही रनरअप टीम को 5000 रु0 का नगद इनाम देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।