पटना में चलेगी इलेक्ट्रिक बसे,21 इलेक्ट्रिक बसों में से 8 पहुंच चुकी है पटना, एक घंटे की रिचार्ज में चलेगी 250 किलोमीटर

पटना (हथुआ न्यूज़): डीजल/पेट्रोल की बढ़ती महंगाई और भविष्य में होने वाले पेट्रोल/डीजल की कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर विशेष ध्यान दे रही है। बिहार की सड़कों पर डीजल से चलनेवाली बसों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक से चलनेवाली बसें भी अब दिखेंगी। जल्द ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। इसके तहत आठ बसें पटना के फुलवारीशरीफ पहुंच भी चुकी है।
इलेक्ट्रिक बसें एक घंटा में रिचार्ज हो जाएंगी और बिना रोक-टोक के ढाई सौ किलोमीटर तक चल सकती है। फिलहाल इसे पटना से राजगीर होते हुए बिहारशरीफ और पटना से हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर तक चलाया जाएगा। अगर ये सफल रहा तो बाकी जिलों को भी इलेक्ट्रिक बस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। इन बसों की सबसे खास बात ये है कि इनका किराया सामान्य बसों से कम होगा। इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने के बाद 6 घंटे तक सफर कर पाएगी। इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के बाद हाजीपुर और पटना के बीच सीएनजी बसें चलाने की भी तैयारी है। सीएनजी बसों का परिचालन शुरुआत में जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर से पटना तक की जाएगी।

विज्ञापन विज्ञापन


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles