श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु ऐच्छिक समर्पण अभियान में हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम भी ले रहे है बढ़-चढ़ कर हिस्सा
हथुआ (हथुआ न्यूज़): राम जन्म तीर्थ क्षेत्र जीर्णोद्धार हेतु हथुआ प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों मे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए ऐच्छिक समर्पण कार्यक्रम के तहत हथुआ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांधगोपी पंचायत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं हिन्दू नवयुवकों ने पूरे पंचायत से समर्पण राशि को एकत्रित किया। श्रीराम मंदिर के लिए लोगो ने खुले दिल से श्रद्धापूर्वक राशि को समर्पित किया, लोगो से बात करने पर पता चला कि लोगो के मन मे बस एक ही इच्छा है श्रीराम मंदिर के पावन कार्य मे उनके द्वारा समर्पित धन के एक अति शुक्ष्म हिस्से का भी सदुपयोग हो जाये तो ये जीवन सफल हो जाएगा। इस समर्पण अभियान में हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम नव युवक भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और दान में सहयोग भी दे रहे है। इसी क्रम में आज कांधगोपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रीराम सिंह ने खुले दिल से प्रभु श्रीराम के लिए दस हजार रुपये का समर्पण किया। सतेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे कांधगोपी पंचायत क्षेत्र से लगभग एक लाख से अधिक राशि का संग्रह कर भेजने की योजना है इस समर्पण अभियान के तहत अभी तक कांधगोपी, ओटनीपट्टी, कुकुरभुका, यादों पिपरा, भैरोपट्टी एवं सबेया से समर्पण राशि एकत्रित किया गया है इस अभियान में मुख्य रूप से हरेस पटेल, रंजीत पटेल, हिमांशु तिवारी, रमेश यादव, विकास श्रीवास्तव, मुन्ना राय, राकेश वर्मा, परमेन्द्र सिंह, वीरेश सिंह, सौदागर सिंह समेत दर्जनों रामभक्त शामिल है।
विज्ञापन