
सेमराव मुन्ना सिंह एलेवन ने कांधगोपी पंचायत प्रीमियम T10 2021 लीग के फाइनल मैच जीतकर कप पर जमाया कब्जा
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड के सबेया एयरपोर्ट के ऐतिहासिक खेल मैदान में ओटनी पट्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कांधगोपी पंचायत प्रीमियम T10 2021 लीग मैच का आज सेमराव और सेमरा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सेमराव के मुन्ना सिंह एलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए10 ओवर में 134 रन का लक्ष्य दिया वही सेमरा की टीम राय एलेवन ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी, जिसमे मुन्ना सिंह एलेवन ने तीन रन से फाइनल मैच जीत कर कप पर
कब्जा जमाया। बेहतर खेल के लिए हिदायत (गुड्डू) को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। फाइनल जितने वाले टीम को कांधगोपी मुखिया प्रतिनिधि श्रीराम सिंह ने पन्द्रह हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया तथा रनरअप को हथुआ प्रखण्ड प्रमुख सतेंद्र शर्मा के तरफ से ट्रॉफी और चार हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।
आज के मैच के अंपायर थे नौशाद और आकिब थे। एसोसिएशन हेड इरशाद ने बताया की आज का मैच बेहद रोमांचक था इस प्रकार का आयोजन खेल को बढ़ावा देने के लिए हर साल किया जाएगा। मौके पर एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से इरशाद,समीर सहाय,कॉमेंटेटर बिट्टू, राजकमल,शाहिद,मुन्ना, आरिफ इत्यादि थे।
विज्ञापन विज्ञापन