विजयीपुर से दो अभियुक्त गिरफ्तार
हथुआ न्यूज़ : विजयीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहो पर छापेमारी कर दो कांण्ड में फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.बताया जाता है कि विजयीपुर थाना कांण्ड संख्या 131/19में फरार चल रहे एक अभियुक्त विजयीपुर बाजार करने आया था कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने विजयीपुर बाजार के सरुपाई मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अभियुक्त खीरीड़ीह गांव का रामकेवल कुर्मी बताया जाता है. वही दूसरे मामला थाना कांण्ड संख्या 172/20में फरार चल रहे एक अभियुक्त को जगदीशपुर बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त छरिदहा गांव का सुधिर सिंह बताया जाता है. पुलिस ने दोनो गिरफ्तार अभियुक्तो को सोमवार को जेल भेज दिया.