सीवान जिले के आठ थानों के बदले गए थाना प्रभारी
[simple-author-box]
हथुआ न्यूज़ : सीवान जिले में प्रशासनिक फेर बदल के तहत आठ थानों के थाना प्रभारी बदल दिए गए है। जिसके तहत मैरवा में संजीव कुमार, जीरादेई में कैप्टन शाहनवाज, दरौली में विनोद कुमार सिंह, आंदर में मनोज कुमार, जमो में ओमप्रकाश कुमार, बड़हरिया में प्रवीण प्रभाकर, बसंतपुर में राकेश कुमार और चैनपुर ओपी में राकेश कुमार पासवान को नया थाना प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया है