मीरगंज शहर में बीच सड़क पर व्यवसायी को कार ने कुचला, हादसे में हुई व्यवसाई की मौत।

मीरगंज (हथुआ न्यूज़): रविवार को मीरगंज शहर के मेन रोड पर एक बेलगाम कार सवार ने एक स्थानीय व्यवसायी को जोरदार ठोकर मारते हुए कुचल डाला और वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृत व्यवसायी का नाम राजू प्रसाद था जो मीरगंज गल्ला मंडी में कॉस्मेटिक्स का दुकान था। घटना के बाद नाराज लोग शहर सड़कों पर उतर गए और शिव शक्ति चौक को बाधित कर प्रदर्शन करने लगे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि
मीरगंज शहर के पीएनबी बैंक के सामने से मृतक 55 वर्षीय राजू प्रसाद गुजर रहे थे तभी अचानक एक एक कार सवार ने उन्हें कुचल डाला। घटना में गंभीर रूप से घायल राजू को अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही उनको मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी| वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि वाहन को जब्त कर थाने में लगा दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक राजू प्रसाद मीरगंज शहर के उतर मोहल्ला में कास्टमेटिक दुकान चलाते थे। कुछ खरीदारी करने के लिए वे घटनास्थल के पास आए थे। इसी बीच मुख्य पथ पर पीएनबी बैंक के निकट एक कार सवार ने एक वाहन में जोरदार ठोकर मारते हुए राजू को कुचल दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि नई कार स्थानीय पीएनबी के कर्मी की है।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव आते ही परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया। हथुआ मोड़ के पास स्थित शिव शक्ति चौक पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और जलते हुए टायर और लकड़ियों को जलाकर सड़क को जाम कर दिया गया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। साथ ही कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि कार चालक पीएनबी बैंक का कर्मी है जिनकी लापरवाही के फलस्वरूप इस तरह की घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्वाला कुमार ने कहा कि पीड़ित को नियमानुसार सरकारी लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में मृतक के पुत्र के बयान पर थाने में लिखित शिकायत दी गई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

preload imagepreload image
03:29