नीतीश कैबिनेट विस्तार में बिहार के इन जिलों के हो सकते है मंत्री
हथुआ न्यूज़ (पटना): काफी अटकलों के बाद बिहार में कैबिनेट का विस्तार इस हफ्ते कभी भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में करीब 20 नए मंत्री शपथ लेंगे. हालांकि इनमें जेडीयू और बीजेपी कोटे से कितने लोग शामिल होंगे? यह तय नहीं है. वहीं नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. नीतीश मंत्रिमंडल में चेहरे और मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा शुरू हो गई है.मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर एक्सरसाइज शुरु हो गया है. बताया जा रहा है कि नए कैबिनेट विस्तार में मिथिलांचल, चंपारण और सीमांचल के क्षेत्रों को फायदा हो सकता है यानी इन इलाकों से आने वाले नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है.