
नाले के विवाद में पति-पत्नी को पड़ोसियों ने मारपीट कर किया घायल
हथुआ(हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड के बंगरा गांव में नाले के विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया गया जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में कराया गया। इस मामले में घायल दम्पति द्वारा एक लिखित आवेदन स्थानीय थाने में एफआईआर करने के लिए दिया गया। घायल रानी देवी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है की जब वो नाला देखने के लिए गयी तो पड़ोसियों द्वारा उन्हें गाली दिया जाने लगा जिसको सुनकर जब उनके पति दीपक शाही आये तो हत्या की नीयत से पड़ोसियों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। रॉड को रोकने के क्रम में दीपक शाही का एक हाथ टूट गया। घायल होकर जमीन पर गिरने के उपरांत हमलावरों द्रारा हत्या की नीयत से धारदार हथियार से दीपक शाही के गर्दन पर वार किया गया जिसको रोकने के क्रम में उनकी एक अंगुली कट गई। रानी देवी ने अपने आवेदन में अनिल शाही, विद्या शाही, प्रतीक कुमार, बुच्चुन कुमार, अंकिता कुमारी, भुट्टू कुमार, कृति कुमारी, निरदुला देवी, को आरोपित किया है।